Nawada: पुलिस ने शनिवार को अंतर्जिला लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश किया है। पिछले दिनों नवादा जिले के हिसुआ में हथियार का भय दिखाकर राहगीर से बुलेट लूटकांड में कार्रवाई करते हुए नवादा पुलिस ने विभिन्न जिले के 6 अंतर्जिला अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में बख्तियारपुर का कुख्यात और 16 गंभीर कांडों का आरोपी लक्ष्मण पासवान और राजगीर बैंक डकैती का आरोपी गोल्डी सिंह जैसा कुख्यात शामिल है।
गिरफ्तार अपराधियों में नालंदा जिले के दीप नगर थाना क्षेत्र के दारोगा बिगहा निवासी मैहर कुमार, बख्तियारपुर के पुरानी बाजार निवासी लक्ष्मण पासवान, बिहार शरीफ के सावगढ़ के निवासी गोल्डी सिंह, बेगूसराय जिले के सांभो सरलाही गांव का विकास कुमार, नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र के पाकी निवासी चुन्नू सिंह और पटना छडुचक निवासी नितिंद्र कुमार शामिल है। लूटकांड में शामिल अन्य तीन की गिरफ्तारी के लिए में पुलिस की छापेमारी जारी है।
इस कांड में गिरफ्तार मितेंदर की निशानदेही पर पटना जिला अंतर्गत गौरी चौक से अभियुक्त के घर से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है, जिसके विरुद्ध गौरीचक थाना अंतर्गत अलग से आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया। गया जिले में डकैती की योजना बनाने के आरोप में इन सभी अपराधियों के विरुद्ध कांड दर्ज की जा रही है।
गया में असफल हुए तो घर लौटते वक्त राहगीर से बुलेट लूटी
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस की पूछताछ में इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। सभी ने बताया कि वे कुल 9 लोग थे, जो गया में एक बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे। जब वह गया में अपराध करने में सफल नहीं हुए तो वापस नवादा लौटने के दौरान हिसुआ में से बुलेट चालक को अकेला देखकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इनके द्वारा इस लूटे हुए बुलेट का उपयोग अन्य घटना को अंजाम देने में किया जाना था। वहीं, बुलेट लूटकांड में शामिल अन्य तीन अभियुक्तों की पहचान की जा चुकी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।