Monday, 20 May 2024 || 13:16

Patna:  राज्य में भीषण गर्मी के बीच लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गया। दूसरे चरण में बिहार की पांच सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका सीट पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई। शाम छह बजे तक पांचों सीटों पर 58.80 प्रतिशत मतदान हुआ। किशनगंज में 64 प्रतिशत, कटिहार में 64.60 प्रतिशत और भागलपुर में सबसे कम 51 प्रतिशत मतदान हुआ। बांका में 54 प्रतिशत और पूर्णिया में 59.94 प्रतिशत मतदान हुआ।

भागलपुर और किशनगंज में 12-12 , बांका में 10, कटिहार में नौ और पूर्णिया में सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। किशनगंज में राजग से मुजाहिद आलम और महागठबंधन से मोहम्मद जावेद प्रत्याशी हैं। कटिहार में एनडीए से दुलालचंद गोस्वामी और महागठबंधन से तारिक अनवर उम्मीदवार हैं। पूर्णिया में एनडीए से संतोष कुशवाहा और महागठबंधन से बीमा भारती के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। भागलपुर में एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल और महागठबंधन से अजीत शर्मा जबकि बांका में एनडीए से गिरिधारी यादव और महागठबंधन से जय प्रकाश नारायण यादव का किस्मत ईवीएम में कैद हो गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version