पटना। पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का मतदान खत्म हो गया है। शनिवार की सुबह 8 बजे अपराह्न 2 बजे तक मतदान का प्रतिशत 54 प्रतिशत से अधिक का रहा। आज देर रात तक परिणाम आ जाएंगे। चुनाव के दौरान साइंस कॉलेज में राजद-जाप समर्थको में मारपीट हुई। जबकि पटना कॉलेज में फायरिंग की घटना हुई। हलांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद कर सात उम्मीदवार मैदान में है। जिसमें आनंद मोहन, प्रगति राज, आदित्य रंजन, मानसी झा, दीपांकर प्रकाश, साकेत कुमार व शाश्वत शेखर के नाम शामिल है।
मतगणना का कार्य पटना आर्ट्स कॉलेज में हो रहा है। काउंटिंग की व्यवस्था आर्ट्स कॉलेज के उपरी तल्ले पर है। वहीं जिला प्रशासन और यूनिवर्सिटी के अफसरो के बैठने की व्यवस्था है। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 70 मजिस्ट्रेट, 50 पुलिस पदाधिकारी और 50 जवानो को तैनात किया गया है।
पटना वीमेंस कॉलेज सबसे अधिक मतदाता
इस बार के छात्र संघ चुनाव में सबसे ज्यादा मतदाता पटना वीमेंस कॉलेज से है। पटना वीमेंस कॉलेज में 5355, मगध महिला में 3488, बीएन कॉलेज में 3209 वोटर, पटना कॉलेज में 2452, पीजी सोशल साइंस में 2243, वाणिज्य महाविद्यालय में 2008, पटना साइंस कॉलेज में 1863, पीजी साइंस में 1288, मानविकी में 989 वोटर्स, पीजी कॉमर्स, एजुकेशन और लॉ में कुल 561 वोटर्स, पटना लॉ कॉलेज में 387, कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स में 221, वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में 199, पटना ट्रेनिंग कॉलेज में 192 मतदाता हैं। इसके साथ ही सभी कॉलेज को मिला कर इस बार के चुनाव में कुल 24395 वोटर्स हैं।