भागलपुर। बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े जोगासर थाना क्षेत्र के राधा रानी रोड स्थित एसबीआई के सामने 5 लाख रुपए की छिनतई कर भाग निकले। अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना को लेकर सेवानृवित बीएसएनएल कर्मी चंद्र देव नारायण ने बताया कि वह अपनी पत्नी निशीकांत के साथ रानी सिंहा रोड के सत्यम कंपलेक्स स्थित बैंक से घर बनाने के लिए पत्नी के खाते से 3 लाख और अपने खाते से दो लाख रुपए निकालकर जैसे ही बैंक के नीचे खड़ी अपनी गाड़ी पर पहुंचे, वहां पहले से ही घात लगाए बैठे अपराधियों ने रुपए से भरा थैला छीनकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
पीरपैंती बाजार निवासी पीड़ित सिंह ने बताया कि बाइक लेकर पहले से ही इंतजार कर रहे अपराधी अपने साथी के साथ छिनताई कर बाइक पर सवार होकर आदमपुर की ओर भाग गए। रिहायशी इलाके में दिनदहाड़े हुई छिनतई की घटना की सूचना पाते ही सीनियर एसपी बाबूराम, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात , लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी डॉ गौरव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं।
उल्लेखनीय हो कि भुक्तभोगी के पुत्र रामचंद्र राजगुरु उत्तराखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वही उनकी बहू रंजना वर्मा देहरादून सचिवालय में बतौर आईएएस अधिकारी के रूप में पदस्थापित है। पीड़ित के ड्राइवर ने बताया कि घर बनाने के लिए बैंक से 5 लाख रूपए निकाले थे। पैसा बैंक से निकालने के बाद जैसे ही सड़क पर गाड़ी पर बैठ ही रहे थे, इसी दौरान दो बाइक सवारों ने आकर पहले गाड़ी का गेट बंद होने से रोका और इसके बाद रुपए से भरा बैग लेकर भाग निकले।