पटना।
राजधानी के नौबतपुर से अपहृत राईस मिल के व्यवसायी भाइयों राजेश कुमार गुप्ता व अमित कुमार का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। समय गुजरने के साथ पुलिस पर दबाव बढ़ता जा रहा है। वही व्यवसायियों और परिजनों में खौफ पसरा है। परिजन डीजीपी से मिले हैं। पिता भरत प्रसाद की हालत खराब है। मामले में पुलिस केवल आश्वासन ही दे रही है। जांच में जुटी एसआईटी की टीम को अब तक सीसीटीवी के फुटेज के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लग सका है। इधर एसआईटी मोबाइल के टावर डंप खंगालने में जुटी है। इसके जरिए घटना के वक्त इलाके में सक्रिय मोबाइल नंबर तथा बातचीत के नंबरों को पता लगाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि घटना के बाद से ही आश्रित कारोबारी का एक मोबाइल स्विच ऑफ है जबकि दूसरा मोबाइल गाड़ी से मिला था। एसएसी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम लगातार अभियान में लगी है। मालूम हो कि अपहृत कारोबारी राकेश कुमार गुप्ता बिहार राज्य राइस मिल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं। पुलिस टॉप 5 दिन पूर्व वह अपने भाई अमित के साथ पार्टनर राजीव रंजन से हिसाब करने नौबतपुर के नगवा स्थित साई राईस मिल गए थे। पर वह वापस नहीं लौटे ।अगले दिन उनकी गाड़ी नगवा में लावारिश हाल में मिली थी।