गया। आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को गया जंक्शन पर नंदन कानन एक्सप्रेस 02 815 से 46.6 किलो चांदी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार विश्वरंजन मोना, और शुभाशीष मोती पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। बरामद चांदी की बाजार कीमत 28 लाख रुपए बताई गई है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि नवरात्रि पर्व को देखते हुए ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान नंदन कानन एक्सप्रेस से उतरते ही दोनों पर शक होने के बाद उनके बैग की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर उनके पास से चांदी की खेप बरामद की गई। उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों ने चांदी से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ पर तस्करों ने बताया कि वे लोग चांदी की खेप पश्चिम बंगाल से लाए हैं, जिसकी डिलीवरी गया के सर्राफा मंडी में देनी थी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच हो रही है।