बोकारो। सिटी स्कैन के दौरान हालत बिगड़ने पर 44 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। घटना बोकारो के सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित डा. विकास रेड लैब की है। मृतक उपेंद्र कुमार के परिजनो ने मौत का कारण लैब की घोर लापरवाही बताया है। पुलिस ने लैब से एक बोतल जब्त किया है। मौत की सूचना पर वहां सैकड़ो की संख्या में लोग जुट गए। मृतक जिला कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र यादव के छोटे भाई थे.
मृतक उपेंद्र कुमार के परिजनों के मुताबिक उसका इलाज डॉक्टर चक्रवर्ती के यहां चल रहा था। परिजन सीटी स्कैन कराने सिटी सेंटर के डॉ विकास रेड लैब गए थे। सीटी स्कैन करने से पहले मेडिसिन दी गई। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ी और बेहोशी की स्थिति में उसे कॉपरेटिव स्थित रानी अस्पताल ले जाने को कहा गया। परिजन आनन-फानन में उसे लेकर रानी अस्पताल पहुंचे।
रानी अस्पताल में एडमिट करने से मना कर दिया गया। परिजन वहां से फौरन बोकारो जनरल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। मृतक के भाई अभिषेक ने बताया कि उसकी मौत डॉक्टर विकास रेड लैब में ही हो चुकी थी। लैब के द्वारा घोर लापरवाही की गई।
जितेंद्र यादव ने इस लापरवाही के खिलाफ सेक्टर 4 थाने में डॉ विकास रेड लाइट के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस दौरान सेक्टर 4 थाने में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया है। पुलिस ने बताया कि लैब से एक छोटी सी बोतल को भी जब्त किया गया है, जिसकी जांच की जाएगी। फिलहाल. आवेदन के बाद पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराएगी।