WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गिरिडीह।
वन विभाग की टीम ने रविवार की रात जंगल से लेकर गिरिडीह जा रहे अवैध माइका से लदा एक वाहन को को जब्त किया गया है। वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। विभाग जब्त वाहन के मालिक और पता खंगाल रही है। वनकर्मियों ने सांख के पास स्थित अंबाघाटी के पास वाहन को पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि अवैध माइका लदे वाहन को गिरिडीह स्थित किसी माइका फैक्ट्री में ले जाया जा रहा था। वन पाल जयप्रकाश राम महतो ने बताया कि अवैध माइका से लदे 407 वाहन को धरा गया है, जिसकी जांच की जा रही है। जानकारी अनुसार विभाग को सूचना मिली थी कि धरवे नावाडीह जंगल के रास्ते माइका लदा एक वाहन जा रहा है। इस सूचना पर जब जंगल के रास्ते पर बनकर्मियों को देख कर चालक 407 वाहन को तेजी से भगाने लगा। पर वाहन पकड़ लिया गया। चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now