Nalanda: जिले के कुल भदारी गांव में रविवार सुबह बोरवेल में गिरे चार वर्षीय शिवम को आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम उसे सुरक्षित निकालने के अभियान में जुटी थी। वह 150 फुट गहरे बोरवेल में करीब 50 फुट की गहराई पर फंसा हुआ था।
एसडीआरएफ के मुताबिक शिवम को बोरवेल से सुरक्षित निकाल लिया गया है। शिवम के बाहर आने के बाद उसके माता-पिता के साथ जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। बच्चे को बाहर निकाल कर अस्पताल के लिए ले जाया गया है। नालंदा थाना इलाके के कुल गांव में खेलने के दौरान चार वर्षीय शिवम 50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया।
जानकारी अनुसार डोमन मांझी का पुत्र शिवम के साथ खेल रहे बच्चे ने इसकी जानकारी उसके माता-पिता को दी। मौके पर ग्रामीणों की हुजूम उमड़ गया। इस दौरान प्रशासन ने बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाने और निकालने के लिए जेसीबी मशीन को बुला लिया। प्रशासन की मेहनत रंग लाई है और बच्चे को बोरवेल से निकाल लिया गया। बताया जाता है कि यह बोरवेल यहां के किसान के द्वारा बोरिंग के लिए बनाया गया था । लेकिन यहां बोरिंग नहीं लग पाया तो वो दूसरे जगह बोरिंग लगाने में जुट गए और संजोग से इस बोरबेल को बंद करना भूल । इसी कारण आज यह बड़ा हादसा हुआ है।