भागलपुर। एसएसपी बाबू राम के निर्देश के आलोक में पुलिस ने बाइक चोरो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रो से कई चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की है। यह जानकारी रविवार को डीएसपी गौरव कुमार(लॉ एंड ऑर्डर) ने प्रेसवार्ता में दी है। चोरी की मोटरसाईकिले औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना, तिकलामांझी, घोघा, सुल्तानगंज आदि थाना क्षेत्रो से बरामद हुई है।
डीएसपी गौरव कुमार ने बताया कि जिले में बढ़ी बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसएसपी बाबू राम ने सभी थानाध्यक्षो को चोरी में संलिप्त लोगो के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था। इसके तहत विभिन्न थाना क्षेत्रो में टीम गठित कर अभियान चलाया गया।
छापेमारी टीम के द्वारा बरारी थाना क्षेत्र से संजय कुमार सत्यार्थी के द्वारा अपराधकर्मी लवकुश कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके निशानदेही पर दो मोटरसाइकिल हीरो स्पेलेडर एवं हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल जब्त की गई। उसी के निशानदेही पर सबौर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने सुबोध कुमार को ग्रे रंग का अपाची मोटर साइकिल के साथ तथा संजीव कुमार को यामाहा एफजेड मोटर साइकिल के साथ एवं कुन्दन कुमार (मोटर साइकिल मैकैनिक) को पूर्णिया बाजार स्थित उनके गैरेज से उजला रंग के अपाची तथा एक अर्धनिर्मित जुगाड़ गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। कुन्दन चोरी के मोटर साइकिल के इंजन जुगाड़ गाड़ी बनाने का काम करता था। कु
डीएसपी ने बताया कि कुल चार अपराधकर्मियों के पास से 05 मोटर साइकिल एवं 01 अर्धनिर्मित जुगाड़ गाड़ी बरामद की गई। बरारी थाना अंतर्गत से एक मोटरसाइकिल चोर गिरोह से ताल्लुकात रखने वाले अपराधी को पकड़ा गया है। गिरफ्तार अपराधियों में लव कुश कुमार, सुबोध कुमार, संजीव कुमार, मंडल, कुंदन कुमार और अंकज कुमार शामिल हैं। इनमें कई अपराधियों का अपराधिक इतिहास भी रहा है।