रांची।

डोरंडा थाना क्षेत्र के जैन मंदिर रोड स्थित धोबी मुहल्ला में जमीन कारोबारी जावेद अनवर उर्फ काना जावेद की हत्या करने आए चार शूटर को पुलिस ने स्थानीय लोगो के सहयोग से गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य आरोपित शोएब फरार हो गया है। सभी शूटर शनिवार को हत्या की नियत से धोबी मोहल्ला पहुंचे थे। इनके पास से पिस्टल और गोलियां बरामद की गई है। गिरफ्तार शूटरो से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार शूटरो की नियत को भांपते हुए जमीन कारोबारी ने खुद दिलेरी दिखाते हुए दो शूटरो को पकड़ लिया, जबकि दो भाग खड़े हुए। बाद में मौके से भागे दो अन्य शूटरो को स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शूटर में काना चांद, शहबाज, सरफराज और मुन्ना उर्फ गुल्लक शामिल है। मालूम हो कि 13 जुलाई को भी थाना क्षेत्र में एक जमीन कारोबारी अल्ताफ की गाेली मारकर हत्या कर दी गई थी। थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शूटरो से पूछताछ की गई है।