नवादा। झारखंड के रास्ते बिहार में शराब की तस्करी जारी है। उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को समेकित जांच चौकी पर बिस्कुट लदे मिनी ट्रक में छिपाकर रखे 369 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस मामले में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। शराब की खेप झारखंड के चिरकुंडा से बिहार के हाजीपुर इलाके में ले जाया जा रहा था।
उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने बताया कि विभाग के अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में झारखंड से आने वाले वाहनो की जांच की जा रही थी। इस क्रम में बिस्कुट लदे मिनी ट्रक की जांच करने पर शराब की खेप बरामद किया गया है। मिनी ट्रक को जब्त कर उसमें बैठे तस्कर वैशाली जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि 369 कार्टून में 3294 लीटर विदेशी शराब मिले है। जिसमें रॉयल प्रीमियम के 750एमएल का 77, 375 एमएल का 126, 180 एमएल का 75 कार्टून तथा रॉयल सन ब्रांड के 750 एमएल के 72 और 375 एमएल का 16 कार्टून व रिचुअल ब्रांड का 750 एमएल का 3 कार्टून विदेशी शराब शामिल है।गिरफ्तार धंधेबाज ने बताया कि झारखंड के चिरकुंडा से शराब लेकर बिहार के हाजीपुर जा रहा था।