पश्चिम चंपारण। बिहार में शराबबंदी को लेकर प्रशासन के कड़े रुख के बाद भी धंधेबाज बाज नही आ रहे है। ताजा मामला पश्चिम चंपारण का है। जहां बिहार मध्य निषेध की पटना टीम और मझौलिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर सोमवार की सुबह एक ट्रक से करीब 12 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है। शराब की खेप दिल्ली से मोतिहारी जा रही थी।
जानकारी अनुसार अहले सुबह बिहार मध्य निषेध की टीम और पुलिस वाहनों की जांच में लगी थी। इस दौरान दिल्ली से आ रहे ट्रक को रोका गया। ट्रक की जांच करने पर ट्रक पर डीजी जनरेटर के साथ 343 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। जिसका बाजार मूल्य 12 लाख रुपए बताई गई है। बरामद शराब में क्लासिकल व्हिस्की, रॉयल स्टाइल, मैकडॉवेल, नंबर वन आदि कंपनियों की है। मझौलिया थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि शराब की खेप दिल्ली से मोतिहारी जा रही थी। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कार्य जारी है।