कोडरमा । तिलैया थाना क्षेत्र के बाई पास रोड स्थित केयर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक 3 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का लगाया आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। घटना से आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की। सूचना पाकर मौके पर पहॅची पुलिस ने लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया। मृतक बालक की पहचान चंदवारा निवासी स्व. संजय यादव के पुत्र आदित्य कुमार ने की गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं अस्पताल प्रबंधक संजीव खेतान ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हॉस्पीटल में बच्चें के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नही बरती गई है।
परिजनों ने बताया कि बालक को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसके बाद शुक्रवार की सुबह 7 बजे उसे हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था। जहां उसे ऑक्सीन दिए जाने के बाद उसके हालत में सुधार हो गया था। बालक ने हॉस्पीटल में बिस्किट भी खाया था। वहीं देर शाम एक बाद भी उसकीे तबीयत खराब हो गई, सांस लेने में उसे परेशानी होने लगी। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में हॉस्पीटल में डाक्टर को इसकी सूचना दी। लेकिन जबतक डाक्टर आते बच्चें की मौत हो गई । घटना के बाद मृतक के परिजन हॉस्पीटल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। अपने एकलौते पुत्र की मौत की खबर से उसकी मां संगीता देवी बेसुध पड़ी थी।
जानकारी अनुसार मृतक अपने घर का एकलौता पुत्र था। उसकी दो बड़ी बहन है। उसके पिता की मौत 3 वर्ष पूर्व टैक्टर पलटने से हो गई थी। घटना के बाद चंदवारा के कई समाजिक कार्यकर्ता हॉस्पीटल पहुॅचें थें। मृतक के परिजन इसे इलाज में लापरवाही का मामला बता कार्रवाई की मांग कर रहे थें। देर रात तक सैकड़ों की भीड़ हॉस्पीटल के बाहर जुटी थी। वहीं घटनास्थल पर पुलिस भी कैंप कर रही है। मामले के समझौते का भी प्रयास किया जा रहा है।
अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से आए दिन मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ऐसे मामलों में कार्रवाई के बजाए जांच कमेटी के नाम पर मामले की लीपापोती करता रहा है। गत महीनें में राजेंद्र क्लिनिक में इलाज के दौरान हुई प्रसूता की मौत के मामले में अब तक क्लिनिक संचालक पर कोई कार्रवाई नही की जा सकी है। जबकि जांच कमेटी की रिर्पोट सोंपें एक महीना बीत चुका है।