नवादा। उत्पाद विभाग की टीम ने रजौली के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर बुधवार को वाहन जांच के दौरान एक एंबुलेंस सहित तीन वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस सिलसिले में दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है, जबकि एंबुलेंस चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा। तीनो गाड़ियो को जब्त किया गया है। वहीं दोनो गिरफ्तार धंधेबाजो को जेल भेजा गया है।
उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने बताया कि बुधवार को जांच चौकी पर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार के नेतृत्व में झारखंड की ओर से आने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के क्रम में झारखंड की ओर से आ रहे इंडिका कार को जांच के लिए रोका गया । जांच के क्रम में गाड़ी से व्हिस्की कंपनी के 750 एमएल का 76 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। गाड़ी चालक झारखंड राज्य के बोकारो जिले के बाली थाना क्षेत्र के कुंडोली टोला मोहनपुर गांव के निवासी मुकेश कुमार मंडल, को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी दौरान झारखंड की ओर से आ रही एक और इंडिका गाड़ी को जांच के लिए रोका गया ।जांच के क्रम में गाड़ी से व्हिस्की कंपनी के 750 एमएल का 71 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। मौके से गाड़ी चला रहे बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के ढाब गांव के अजय कुमार साहनी को भी गिरफ्तार किया गया।
इसी दौरान तेज गति से एक एंबुलेंस सायरन बजाते हुए आ रहा था। जिसे देखकर उत्पाद विभाग के अधिकारी और जवानों को शक हुआ ।जिसे रुकने के लिए कहा गया लेकिन एंबुलेंस चालक चेक पोस्ट पर लगे ट्रॉली को ठोकर मारते हुए काफी दूर तक गाड़ी को भगाया जवानों ने तुरंत उसका पीछा किया। तब तक एंबुलेंस चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा। जवानों ने एंबुलेंस गाड़ी संख्या जेएच 01 बीएच 8122 को जांच किया तो आर एस कंपनी के 750 एमएल का 56 बोतल, ब्लेंडर स्प्राइट कंपनी के 750 एमएल का 18 बोतल कुल मिलाकर 74 बोतल अंग्रेजी शराब एंबुलेंस से बरामद किया गया ।जबकि चालक भागने में सफल रहे हैं ।कुल मिलाकर तीनों गाड़ियों से 221 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा और तीनों गाड़ियों को जप्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान उत्पाद विभाग के सिपाही व अन्य कई अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।