महाराष्ट्र।
कोरोना की जारी दूसरी लहर के दौरान एक ओर जहां अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी देखी जा रही है। वहीं नासिक में बुधवार को जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन से भरी टैंक के लीक हो जाने से 22 मरीजों की मौत हो गई। मामले में अस्पताल प्रशासन का कहना है कि हादसे के दौरान अस्पताल में 171 मरीज भर्ती थे। जिसमें 23 गंभीर मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया था। इस दौरान ऑक्सीजन टैंक लीक हो जाने से ऑक्सीजन की सप्लाई तकरीबन आधे घंटे तक ठप हो गई। जिससे वेंटिलेटर पर रखे गए 23 मरीजों की स्थिति खराब हो गई। और उसमें 22 मरीजों की मौत हो गई।
घटना के बाद अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है। हादसे के संबंध में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि ऑक्सीजन टैंकर के वाल्व में रिसाव के कारण यह घटना हुई है। गैस लीकेज को कंट्रोल करने के बाद अस्पताल की स्थिति सामान्य हो गई है। वहीं सरकार के एक अन्य मंत्री राजेंद्र सिंह ने ने कहा कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार फिलहाल हादसे में 22 मरीजों की मौत की जानकारी मिली है। घटना की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं अस्पताल में गैस लीकेज से हुई मरीजों की मौत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट के जरिए मृतक मरीजों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा है कि इस अपूरणीय क्षति पर वे अपनी गहरी संविदा संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। बाकी सभी मरीजों की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। उल्लेखनीय हो कि कोरोना महामारी से महाराष्ट्र फिलहाल सबसे ज्यादा प्रभावित है। प्रतिदिन यहां लगभग 62 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।