बगहा। एक फेरीवाला से हलवा खरीदकर खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग के कारण भैरोगंज थाना के खेसरिया टोला के 20 बच्चे डायरिया के शिकार हो गए। उनकी हालत बिगड़ने के बाद बच्चो को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डायरिया की चपेट में खुद फेरीवाला का भी पोता भी आया है। बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डाक्टर अशोक कुमार तिवारी ने कहा है कि बीमार बच्चों के लक्षण से फूड प्वाइजनिंग का मामला है। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।
जानकारी अनुसार फेरीवाला रविंद्र चौधरी प्रतिदिन की भांति मंगलवार की सुबह हलवा बनाकर अपने दुकान पर रख दिया। प्रत्येक दिन की भांति बच्चे हलवा खरीदकर खाकर खेलने में लग गये, तभी कुछ बच्चों को उल्टियां होने लगी।फिर देखते ही देखते और बच्चों में भी उल्टियां शुरू हो गई, जिसमें फेरीवाला दुकानदार रविंद्र का पोता भी शामिल है।
उल्टी होनेवालें बच्चों में किरण कुमारी दो साल पिता प्रेम कुमार, संजना चार साल, पिता झुन्नू पटेल, सुहानी कुमारी छह साल पिता झुंना पटेल, निशा आठ साल पिता छोटक साह, सागनी कुमारी तीन साल पिता ओम प्रकाश राय, नेहा 13 साल पिता अमरेश साह, रूपेश तीन साल पिता रामपुकार शर्मा, रोहन शर्मा चार साल पिता, रामपुकार शर्मा, इरफान बैठा छह साल पिता सलाउद्दीन बैठा अरविंद कुमार एक साल पिता रमजान शर्मा, कुंदन कुमार चार साल पिता रमजान शर्मा, निरंजन दस साल पिता हीरा लाल चौधरी आदि का नाम शामिल है।