रांची।

अनगड़ा थाना क्षेत्र के नारायण घाटी के पास एक कमांडर जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से बुधवार को दो महिला मजदूरों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए। इसमें एक की हालत गंभीर बताई गई है। मृतकों में अनगड़ा कोनका टोली निवासी समरी देवी (28 ) पति मंगल मुंडा और उमेला देवी (30) पति होथो हरिजन शामिल है । वहीं घायलों में मंगल उरांव, शिमला देवी, सोमारी देवी, दिलीप उरांव शामिल है।
जानकारी अनुसार बुंडू से एक जीप में 18 मजदूर सवार होकर काम पर जा रहे थे। इस दौरान जीप अनियंत्रित होकर घाटी के पास एक गड्ढे में गिर गई। सूचना पर आसपास के ग्रामीणों व पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। अस्पताल जाने के क्रम में दो महिला मजदूरों की मौत हो गई। बताया जाता है कि जीप का चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था। इससे तीखे मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर गांव वाले वहां पहुंचे और सभी को गड्ढे से बाहर निकाला।