बेतिया।
स्वर्ण इंडिया मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड बैंक में ग्राहकों को अच्छा रिटर्न के नाम पर लोगों का जमा 2 करोड़ रुपया गबन करने का मामला सामने आया है । इसे लेकर सोनखर चेकपोस्ट निवासी हीरालाल साह ने थाने में आवेदन दकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राहकों का आरोप है की पैसा जमा करा लेने व खाता पूर्ण होने पर सोसाइटी के लोग कार्यालय को बंद कर फरार हो गए है।
मामले में सोसाइटी के प्रबंध निदेशक मुजफ्फरपुर के थाना कुढ़नी के केरमा गांव निवासी अनिल कुमार चौधरी सहित 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है। जिसमें केरमा गांव के ही रामवृक्ष चौधरी के पुत्र सोनू कुमार व मुकेश कुमार अनिल कुमार चौधरी की पत्नी सुनीता देवी , प्रभात रंजन , हाशिम अंसारी समेत मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी राज किशोर राय, सकरा के ही मुकेश कुमार, मेन रोड इंदिरा नगर के प्रभास कुमार ठाकुर, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक योगापट्टी निवासी अनिल कुमार पांडे शामिल है।
पुलिस को दिए आवेदन में पश्चिम चंपारण जिला के रामनगर स्थित भगत सिंह चौक के समीप पंजाब नेशनल बैंक शाखा के परिसर के ऊपर कोऑपरेटिव सोसाइटी के कार्यालय के संचालन किए जाने की जानकारी दी गई है। आवेदन में हीरालाल साह ने बताया है कि उसने इस कोऑपरेटिव सोसायटी के अपने खाते में दैनिक जमा योजना के तहत 18250 रूपया जमा कराया था। जो 8 अगस्त 2019 को ही पूर्ण हो गया। लेकिन उसके बाद जब वह पैसा लेने के लिए गया तो तो बैंक के संचालक ताला बंद कर फरार हो गए । उन लोगों से संपर्क करने पर वह बराबर जल्द ही रुपए का भुगतान का आश्वासन देते रहे है। कई खाताधारकों ने भी रुपया गबन किए जाने की बात पुलिस के समक्ष कही है। थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार सिंह ने आज बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।