नवादा।बिजली विभाग की टीम ने गुरुवार को फोरलेन निर्माण करने वाले मैसर्स गावर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी के बेस कैंप पर छापेमारी कर बिजली चोरी को लेकर दो करोड़ 46 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। छापेमारी जिले के रजौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मोड़ स्थित कंपनी के बेस कैंप की है।
विभाग के सहायक अभियंता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि गावर कंपनी बेस कैंप में विभाग ने बकायदा एक ट्रांसफार्मर भी लगाया गया है। इसके बावजूद प्लांट के पिछले हिस्से में चोरी से 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है , जिसकी अनुमति विभाग से नहीं ली गई है। कंस्ट्रक्शन कंपनी 11 हजार केवी लाइन में कनेक्शन कर बिजली चोरी कर रही थी,जिस पर कार्रवाई की गई है।
मालूम हो कि इसके पूर्व 22 अक्टूबर को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता यासिर हयात ,एसडीओ अंबरीश कुमार ,कनीय अभियंता भागीरथ झा के नेतृत्व में कंपनी में छापेमारी की गई थी, जिसमें बिजली चोरी की बात सामने आई थी।
मैसर्स गावर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी बहादुरपुर मोर से कुछ दूर आगे अपना बेस कैंप बनाए हुए हैं, जहां फोरलेन निर्माण करने की कई सामग्री व मशीनरी वहां पर रखा हुआ है, वहां पर उनके दर्जनों कर्मी भी दिन रात काम करते हैं। और रहते भी हैं। कंपनी हरदिया से खराट मोड़ तक दूसरे फेज का फोरलेन का निर्माण कार्य कर रहा है।