बेगूसराय। बेखौफ बदमाशो ने साेमवार को दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए दवा के थोक विक्रेता के स्टाफ के साथ मारपीट कर करीब 2.61 लाख रूपए लूट कर फरार हो गए। घटना नगर थाना क्षेत्र से कुछ दूरी पर कचहरी रोड स्थित इंडियन बैंक के समीप की है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जानकारी अनुसार रमेश कुमार रंजन की थोक दवा दुकान साक्षी इंटरप्राईजेज का स्टाफ विकास कुमार 2.61 लाख रूपए लेकर पास के इंडियन बैंक में जमा कराने जा रहा था। बैंक के समक्ष पहले से मौजूद चार बदमाशो ने अपने पास बुलाने लगे। पर विकास कुमार उनकी बात को अनसुना कर पैसे का थैला लेकर तेजी से बैंक की ओर बढ़ने लगा। फिर वहां बदमाशो ने उसे रोक कर पकड़ा और उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के क्रम में एक बदमाश रूपयो से भरा थैला उससे छिनकर फरार हो गया। इसके बाद अन्य बदमाश भी भाग गए।
बताया जाता है कि मारपीट के क्रम में विकास ने काफी शोर भी मचाया, लेकिन आसपास के लोगो ने मदद नहीं की। बदमाशो द्वारा बैट से मारपीट के कारण विकास के सिर और कई जगहो पर चोट आई है। थाना प्रभारी राम निवास ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज क जरिए बदमाशो की पहचान की कोशिश की जा रही है।