औरंगाबाद। पिछले पांच दिनो में जिले के मदनपुर प्रखंड के अलग अलग गांवो में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालो की संख्या 18 हो गई है। जबकि तीन की हालत गंभीर है। ग्रामीणों एवं नेताओं का आरोप है कि सभी मौतें शराब पीने से हुई है। जबकि डीएम सौरभ जोरवाल ने शराब सेवन से मात्र पांच की मौत होने की पुष्टि की है। शेष की मौत दूसरे कारणो से होने की बात कही है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि मामले में दोषियों पर कार्रवाई के बदले पुलिस उन्हें प्रताड़ित कर रही है। इसको लेकर राजनीति भी गरमा रही है।
शनिवार से लेकर बुधवार तक मरने वालो में मदनपुर थाना के रानीगंज निवासी कृष्णा राम, झारखंड के फुसरो के अमेरिकन कॉलोनी निवासी संजय राम, सिंदुआर निवासी पिंटू चंद्रवंशी, सलैया थाना के जोगिरा निवासी रामजी यादव, पड़रिया निवासी दिलकेश्वर महतो, अररूआ निवासी सुरेश सिंह, बेरी निवासी रवींद्र सिंह, बेरी निवासी राहुल मिश्रा, सलैया निवासी संतोष साह, खिरियावां निवासी बबलू ठाकुर, खिरियावां निवासी भोला विश्वकर्मा, देव प्रखंड के पवई निवासी अनील शर्मा, खिरियावां निवासी शिव साव, खिरियावां निवासी प्रमोद कुमार, खिरियावां निवासी विनय कुमार गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता एवं कटैया निवासी मनोज यादव शामिल है। इसके अलावा तीन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज गया जिले के शेरघाटी एवं चंडीस्थान में चल रहा है। इनमें बेरी के चौधरी टोला निवासी धनंजय चौधरी, बेरी निवासी मो. नेजाम एवं बेरी निवासी सुबोध सिंह उर्फ गुड्डू सिंह शामिल है।