भागलपुर। स्वर्णिम विजय दिवस एवं अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर बिहार 23 बटालियन के एनसीसी के छात्र छात्राओं की जारी कार्यक्रम के तहत 1700 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पूरा करने का निश्चित किया है। यह यात्रा बिहार के सभी जिलों के एनसीसी यूनिट तक पहुंचेगी। साइकिल यात्रा पर जाने वाले एनसीसी कैडेट इस दौरान स्वर्णिम विजय दिवस तथा आजादी के अमृत महोत्सव के तथ्यों से इलाके को अवगत कराएंगे। जबकि एनसीसी उड़ान की बालिकाएं पूरे मार्ग में स्वर्णिम विजय दिवस से जुड़ी लघु नाटिका प्रदर्शित करेगी। इसके माध्यम से चौक चौराहों और विद्यालय महाविद्यालयों में भारतीय सेना के शौर्य गाथा बताए जाएंगे।
1700 किलोमीटर की स्वर्णिम विजय दिवस साइक्लोथॉन में अभियान 30 दिनों की यात्रा के बाद 19 दिसंबर को पटना समृद्धि स्तंभ तक पहुंचेगी। यहां 19 दिसंबर को आयोजित हाफ मैराथन में शामिल होंगे। एनसीसी की टीम गुरुवार को स्थानीय आईटीआई महिला कॉलेज में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस मौके पर एनसीसी उड़ान के अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि स्वर्णिम विजय साइक्लोथान का आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है।