पटना/औरंगाबाद। सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त अभियान में औरंगाबाद जिले के नक्सल प्रभावित लडुइया पहाड़ इलाके में बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार से शनिवार दोपहर तक चले अभियान में इस इलाके से 162 आईईडी बरामद किया गया है। सभी आईईडी को नष्ट कर दिया गया है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। सीआरपीएफ सूत्रो के अनुसार लडुइया पहाड़ इलाके में सीआरपीएफ और बिहार पुलिस बल के सर्च अभियान के दौरान शुक्रवार को 13 प्रेशर आईईडी का पता चला। इसके बाद जवानो ने मौके पर ही आईईडी को नष्ट कर दिया और ऑपरेशन जारी रखा।

इसके बाद शनिवार दोपहर तक कुल 162 आईईडी बरामद किए हैं। सीआरपीएफ और बिहार पुलिस का अभियान अभी भी जारी है। सीआरपीएफ ने बताया कि पुलिस ने औरंगाबाद में 13 आईईडी नष्ट किए और पास की एक गुफा से एक-एक किलो वजन के 149 आईईडी बरामद किए गए, जिसे नष्ट कर दिए गए है।
एडीजी बिहार ने बताया कि इस अभियान में अभी तक किसी नक्सली के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है। 162 आईईडी बरामद होने पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता है। अगर नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में आईईडी कहां से आए और इसको लाने वाले कहां हैं।