पटना। बिहार दिवस कार्यक्रम में शामिल होने वाले 157 बच्चे बीमार हो गए हैं। इनका इलाज पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) और गांधी मैंदान में कैंप लगाकर किया जा रहा है। ये सभी बच्चे विभिन्न जिलों से बिहार दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। बताया गया है कि ये सभी बच्चे फूड प्वाइजनिंग के कारण बीमार हुए हैं। इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।
बताया गया है कि बुधवार रात खाने के बाद ही बच्चों की हालत खराब होने लगी थी। इसके बाद कुछ बच्चों को पीएमसीएच भेजा गया तो कुछ बच्चों का इलाज गांधी मैदान में ही कैंप में किया जा रहा है। डॉक्टरों ने बच्चों में फूड प्वॉइजनिंग होने की बात कही है। फिलहाल घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।स्वास्थ्य विभाग के साथ खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है। पीएमसीएच में बच्चों का हाल जानने सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी पहुंची और उन्होंने वहां उपस्थित सभी डॉक्टरों और स्टॉफ को सभी जरूरी उपाय करने का निर्देश दिया है।
बिहार स्थापना दिवस समारोह में कई जिलों से बच्चे भाग लेने पहुंचे हैं। बीमार हुए बच्चों को डिहाइड्रेशन की समस्या हुई। उन्हें पेट दर्द और लूज मोशन होने लगा। इसके बाद एक-एक कर कई बच्चे बीमार होने लगे और उनकी संख्या लगातार बढ़ती गई। इसके बाद गांधी मैदान के कैंप में बच्चों का इलाज किया जाने लगा। और वहीं 15 बच्चे की जिनकी तबीयत ज्यादा खराब थी उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया। सीतामढ़ी की एक बच्ची को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है.। जबकि बांकी बच्चो को डॉक्टर ओपीडी में इलाज कर रहे हैं। बच्चों ने बताया है कि उन्होंने बाहर से कोई खाना नहीं खाया था। बिहार दिवस कार्यक्रम में स्टॉल पर जो खाना मिला था, सिर्फ वही खाए थे। खाने में उन्हें चावल, दाल, सब्जी और अचार मिला था। सुबह में कचौड़ी मिली थी।