अररिया। अररिया के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के किस्मत खबासपुर पंचायत के तेगछिया गांव में पार्ट्स और फर्नीचर व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता के घर हुए भीषण आगजनी की घटना में एक 15 वर्षीय बच्चे के झुलसने से दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि इस भीषण आगजनी में 50 लाख रुपये से अधिक संपत्ति जलकर राख हो गया।
आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।आगजनी के कारण के रूप में ग्रामीण शार्ट सर्किट की अंदेशा जता रहे हैं।लेकिन किस कारण से कैसे आग लगी,इसकी वजह अबतक साफ नहीं हो सकी है।15 साल का मृतक राजीव कुमार छठ में अपने मामा के घर पर्व मनाने आया हुआ था। इधर दमकल की टीम और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।
व्यवसायी ओम प्रकाश गुप्ता अपने तीन भाई के साथ इस घर में रहते थे, जो जलकर बिल्कुल पूरी तरह राख हो चुका है। बताया जा रहा है कि फर्नीचर और पार्ट्स के साथ-साथ घर में पेंट्स का सामान भी रखा हुआ था,जो जलकर पूरी तरीके से राख हो गया। घर में ज्वलनशील पदार्थ और सिलेंडर ब्लास्ट से भीषण आगजनी होने की संभावना जताई जा रही है।