बेगूसराय। जिले के इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के बरौनी रिफायनरी के एटमॉस्फेरिक एंड वैक्यूम यूनिट का हीटर फर्नेश फटने से गुरुवार को 15 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पर रिफाइनरी प्रबंधन और जिला प्रशासन की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। जबकि वहां हजारों लोगों की भीड़ जुट गई है। कुछ लोग अपने परिजनों की तलाश कर रहे हैं, जबकि सुरक्षा दृष्टिकोण से रिफाइनरी के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं। इससे गेट पर हंगामा खड़ा हो गया है।
बरौनी रिफाइनरी प्रबंधक ने बताया कि एवीयू में एक माह से शटडाउन कर विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है। यूनिट शुरू करने की प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान लाइट अप करने के समय दुर्घटना हुई है। घटना में किसी की मौत नहीं हुई है। प्रबंधन ने बताया कि घटना में रिफाइनरी के 5 स्टाफ और 10 संविदा मजदूर घायल हुए हैं। रिफाइन के प्रमुख और कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री का कहना है कि सभी घायलों का इलाज हो रहा है।
जबकि गेट पर हंगामा कर रहे लोगों का कहना है कि घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 50 से अधिक लोग घायल है। फिलहाल अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।