मुंबई।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने माहिम स्थित फ्लैट में छापा मारकर 15 लाख रुपए की एमडी ड्रग बरामद किया है। इस मामले में एनसीबी ने 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में टीम ने सोमवार की रात माहिम स्थित फ्लैट में छापेमारी की। छापेमारी कुख्यात बदमाश दाऊद इब्राहिम के करीबी परवेज खान उर्फ चिंकू पठान की निशानदेही पर की गई। छापेमारी में हिरासत में लिए गए तीनों ड्रग पेडलर से एनसीबी की टीम इसके सरगना व मुख्य ड्रग तस्कर की जानकारी लेने का प्रयास कर रही है। हालांकी छापेमारी के संबंध में इन सभी की ओर से कोई अधिकृत बयान जारी नहीं की गई है।
उल्लेखनीय हो कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी द्वारा ड्रग तस्करों व पेडलरों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान शुरू की गई है। अब तक एनसीबी ड्रग मामले में फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित 25 नामी हस्तियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं दर्जनों नामी हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है। पिछले सप्ताह एनसीबी ने दाऊद इब्राहिम के खास परवेज खान उर्फ चिंकू पठान वह आरिफ भुजवाला को गिरफ्तार किया था। रिंकू पठान से मिली जानकारी पर एनसीबी की टीम ने माहिम में छापेमारी की और अन्य ड्रग तस्करों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।