पाकुड़।
वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने मंगलवार की देर शाम गोकुलपुर स्थित चेक नाका पर तस्करी कर वाहन के जरिए राजस्थान से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 15 ऊंट लदे ट्रक काे जब्त किया। इस मामले में ट्रक पर सवार साजिद (बागपत उत्तर प्रदेश), चालक बॉबी कुमार व अजय पाल दोनों राजस्थान को गिरफ्तार किया। वहीं इनकी गिरफ्तारी की सूचना पर इन्हें छुड़ाने आए और 6 लोगों को भी बाद में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनकी मारुति सुजुकी आर्टिका वाहन को भी जब्त कर नगर थाना क्षेत्र के हवाले कर दिया गया।
वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ऊंटों को वाहन के जरिए तस्करी कर राजस्थान से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। जिन्हें चेक नाका पर जांच के दौरान पकड़ा गया। ट्रक के पकड़ने की सूचना पर पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर के अल्ताफ हुसैन, मुस्ताक हुसैन, मुकम्मिल हुसैन के साथ मालदा के अलीमुद्दीन व गियासुद्दीन के अलावा बागपत का आदिल उन्हें छुड़ाने के लिए चेक पोस्ट पहुंचे। साथ ही उनके द्वारा पहले कर्मियों को धमकी दी गई । बाद में एक बड़ी रिश्वत की भी पेशकश की गई। वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए ऊंटों को पशु क्रूरता निवारण के सदस्य सचिव को सौंप दिया गया है। ऊंटाें को बड़े ही अमानवीय तरीके से ट्रक में घुस कर ले जाया जा रहा था। इसके पहले भी चेक नाके पर गत 12 जनवरी को तस्करी कर राजस्थान से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 14 ऊंटों को जप्त किया गया था। साथ ही 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। उस दौरान अमानवीय तरीके से ऊंटों को ले जाने के क्रम में 4 ऊंटों की रास्ते में ही मौत हो चुकी थी।