Nawada: जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के देदौर पंचायत की कृष्णा नगर महादलित टोले में दलित दबंगों द्वारा बुधवार की शाम को फायरिंग करते हुए लगभग करीब दो दर्जन घरों में की गई आगजनी के मामले में पुलिस ने गुरुवार की सुबह तक 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।जिसकी पुष्टि नवादा के एसपी अभिनव धीमन ने की है । डीएम आशुतोष वर्मा का कहना है की घटना के बाद पुलिस पहुंचकर सख्त कार्रवाई की है ।दंडाधिकारियों के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल को प्रभावित गांवों में तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी अनहोनी की घटना को अंजाम नहीं दिया जा सके। उन्होंने अभी बताया कि इस अग्निकांड के मुख्य आरोपी नंदू पासवान सहित 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे ।सभी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तारी के क्रम में दोषियों के पास से 03 देशी कट्टा, 03 मिस्ट फायर राउण्ड, 02 खोखा, 01 पिलेट एवं 06 मोटर साईकिल बरामद किया गया है।अन्य दोषियों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी एवं विधि सम्मत् कार्रवाई की जा रही है।

जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर महादलित टोले में निकट के ही प्राणबीघा दलित टोले के नंदू पासवान के नेतृत्व में 100 से भी अधिक बंदूक धारियों ने गांव को घेर कर आग के हवाले कर दिया था ।जिलाधिकारी आशुतोष वर्मा ने भी 21 घरों को पूर्ण रूप से जलने की पुष्टि की है । एक दर्जन से अधिक मवेशी की मौत आग में झुलस कर हो चुकी है। जिसके बाद बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस कैंप कर रही है। पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है। इस घटना में कई मवेशी भी जलकर मर गई।
पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि आगजनी में कई मवेशी आदि जलकर मर गईं।घर का सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया है. लोगों के समक्ष खाने-पीने, रहने-सहने की समस्या हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि अचानक हुई घटना के कारण लोग कुछ भी नहीं समझ पाए। अचानक गांव पहुंच कर दनादन गोली चलाना शुरू कर दी। जिसके बाद अफरातफरी मच गई। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग सहम उठे। जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच घरों में आग लगा दी गई। इस दौरान वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है।
एक साल पहले भी हुई थी गोलीबारी
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गत साल नवंबर महीने में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। तब पुलिस ने मामले में कोई ध्यान नहीं दिया. कोर्ट में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. इसके बावजूद पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय बनी रही। जिसका नतीजा है कि आज गांव को आग के हवाले कर दिया गया है।
इन लोगों की घरों में लगाई आग
घटना में गोरेलाल, झपसी मांझी, संजय मांझी, नितय मांझी, रामचंद्र मांझी, भोला मांझी, तारा मांझी, ललिता देवी, अवधेश मांझी, मनोज मांझी, डोमा मांझी, डोमा रविदास, गेंदो मांझी, सुरेश मांझी, विजय रविदास, शोभा देवी, सरिता देवी, सुरुप मांझी, नवल मांझी, निलेश मांझी, रंजीत मांझी, साहेब मांझी, रंगुना मांझी, भोला मांझी, धर्मेंद्र मांझी, अनिल मांझी, रामवृक्ष रविदास, सूरज रविदास, किशोरी रविदास, सिया रविदास, राजेंद्र मांझी आदि के घरों को फूंक दिया गया. तकरीबन 80-85 लोगों के घरों में आग लगाने की बात कही जा रही है। घर तथा सामान जलकर राख होने के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान में जीने को मजबूर है ।उनके पास खाने को दाने भी नहीं है। गांव में अभी तनाव का माहौल कायम है। भारी संख्या में पुलिस बल तनाव किए गए।
दलित बस्ती अग्नि कांड की प्रमंडलीय आयुक्त व आईजी ने की जांच,सुरक्षा के दिये निर्देश
नवादा में बुधवार की रात्रि मुफासिल थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा नगर महादलित टोला में दबंगों द्वारा दो दर्जन से अधिक घरों में भूमि विवाद को लेकर गरीब दलित परिवार के आशियाना को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था।
घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी के कानों में गई तो पुलिस के आलाधिकारी,मगध प्रमंडल के आयुक्त प्रेम सिंह मीणा, आई जी क्षत्रनिल सिंह ने घटनास्थल की जांच कर प्रभावितों से बयान लिया ।जिला प्रशासन को सुरक्षा के कई निर्देश दिए ।डीएम एसपी ने आज घटना स्थल पर दौरा कर पीड़ित परिवार की जुबानी सुनी तथा वरीय पदाधिकारी ने पीड़ित को न्याय दिलाने की बाते कही।
मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कमिश्नर ने बताया कि इस घटना में जो भी दोषी है, विधि सम्मत कारवाई की जाएगी। इस कांड में मुख्य आरोपी सहित 15 की गिरफ्तारी हुई है ।दोषी बख्से नही जायेगे। अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद ने अधिकारियों की अगवानी कर हर कदम उनके साथ रहे तथा जानकारी को अद्यतन किया।