कोडरमा।
नशे के सौदागर अब गुपचुप तरीके से मादक पदार्थों की तस्करी ट्रेनों के जरिए कर रहे हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब कोडरमा आरपीएफ की टीम ने सोमवार को चेकिंग के दौरान पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के साधारण कोच के टॉयलेट में रखें दो पिट्ठू बैग से 14 किलो गांजा बरामद किया। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 1.40 लाख रुपए बताई गई है हालांकि इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जानकारी अनुसार आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक जवाहरलाल के नेतृत्व में उप निरीक्षक कुमार नयन सिंह, अंकुर कुमार, सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार सहित महिला सिपाहियों ने पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 02 808 में चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस क्रम में टॉयलेट में लावारिस हालत में रखे दो पिट्ठू बैग बरामद की गई। बरामद बैगो से 5 पैकेट में रखे 14 किलो गांजे की खेप को जब्त किया गया। हालांकि किसी भी यात्री ने पिट्ठू बैग पर दावा नहीं किया। आरपीएफ प्रभारी जवाहरलाल ने बताया कि एक बैग में 4 पैकेट व दूसरे बैग में एक पैकेट में गांजा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर बरामद गांजा जीआरपी को हैंड ओवर कर दिया गया है।
उल्लेखनीय हो कि हाल के दिनों में विभिन्न ट्रेनों से मादक पदार्थों की कई खेप पकड़ी गई है। लिहाजा आरपीएफ टीम लगातार ट्रेनों में चेकिंग अभियान चला रही है। गत दिनों पूर्व भी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से भारी मात्रा में गांवा बरामद किया गया था। साथ ही उड़ीसा के दो तस्करों को गिरफ्तार किया था।