भागलपुर।डीएसपी विधि व्यवस्था डॉ. गौरव कुमार के नेतृत्व में सोमवार की देर रात से मंगलवार की सुबह तक अवैध बालू खनन के विरुद्ध जगदीशपुर , सबौर और लोदीपुर थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इस क्रम में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर से अवैध बालू लदे छह ट्रेक्टर , लोदीपुर थाना क्षेत्र से छह ट्रैक्टर और साबौर से बालू लोडेड एक हाईवा जब्त किया गया है। बालू तस्करों से जुड़े 13 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इससे बालू माफियाओं में हड़कंप है।
डीएसपी विधि व्यवस्था ने मंगलवार को बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसमें अवैध बालू लदे 12 ट्रैक्टर और एक हाईवा को जब्त किया गया है। 13 तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। इसमें जगदीशपुर थाना क्षेत्र के 7 और लोदीपुर थाना क्षेत्र के 6 लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सबौर थाना क्षेत्र से जब्त हाईवा के मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। हाईवा मालिक से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई होगी। मालूम हो कि इन दिनों एसएसपी बाबूराम अवैध खनन के खिलाफ बेहद सख्त है। इस कड़ी में तीन थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई है।