छपरा। बिहार के छपरा जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में शराब ने कहर बरपाया है। मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत होने से हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने इस घटना में फिलहाल किसी भी तरह की शराब के सेवन से इनकार किया है। मगर इनके परिवारों ने दावा किया है कि सभी की मौत जहरीली शराब के पीने से हुई है। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग अभी भी गंभीर बताया जा रहा है। जो जानकारी सामने आई है,उसके अनुसार 90 फीसदी बचने की संभावना कम है। ऐसे में यहां मरने वालों की संख्या 20 के करीब पहुंच सकती है।
घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मसरख हनुमान चौक स्टेट हाईवे 90 पर शव को रखकर जाम कर दिया है। स्थानीय ग्रामीण जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि इसुआपुर थाना क्षेत्रक के डोइला मेंजहरीली शराब पीने से अमनौर,मढौरा एवं मशरख प्रखंड के 12लोगों की मौत हुई है ।बताया जाता है कि सभी लोगों ने सोमवार की शाम में एक जगह पर शराब पी रखी थी। इसके बाद मंगलवार के दिन से उनकी हालत बिगड़ने लगी। शाम में सभी को मसरख स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
मृतकों में कुणाल कुमार सिंह पुत्र जदू सिंह मसरख जदू मोड़रा, मजी साह पुत्र गोपाल साह शास्त्री टोला मशरक, विचेंद्र राय पुत्र नृसिग राय दोयला ईशुआपुर, मनोज कुमार सिंह पिता वकील सिंह दोयला ईशुआपुर, गणेश राम पुत्र हरेंद्र राम मशरक, अमित रंजन पुत्र विरेंद्र कुमार सिन्हा दोयला इसुआपुर और मुकेश शर्मा पुत्र बच्चा शर्मा हनुमान गंज मशरक हैं।एक व्यक्ति की मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के क्रम में हुई है. वहीं कुछ लोग स्थानीय स्तर पर भी चोरी छुपे इलाज करा रहे हैं।
छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टर धनंजय कुमार का कहना है कि सभी लोग कोई संदिग्ध लीकर पिए हुए थे। यह संदिग्ध लीकर क्या है, पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट आने पर पता चलेगा। उधर, मढौरा डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को पता चला है कि अमित रंजन ने छपरा सदर अस्पताल में उपचार भी लिया था।
इस पूरी घटना को लेकर मिथलेश शर्मा नाम के युवक युवक ने बताया कि उनके बड़े भाई मुकेश शर्मा ने दो दिन पहले शराब पी थी, कल से तबीयत खराब होने के कारण घर पर रहे। शाम को मुझसे बात की। फिर सुबह तीन चार बजे के आसपास हालत खराब होने लगी। जिसके बाद उन्हें तत्काल मसरख अस्पताल ले गया। रास्ते में उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।साथ ही ऑक्सीजन की कमी भी हो रही थी। मसरख अस्पताल पहुंचने पर हालत गंभीर बताते हुए रेफर कर दिया गया। इसके बाद दूसरे अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।