भोजपुर।
आरा के शुक्ला मार्केट में दो ज्वेलरी दुकानों की लूटने वाले 11 लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार लुटेरों के पास से चांदी का गहना, 785 ग्राम ढलाई चांदी, तीन सोने की चैन, पंद्रह हजार नगद सहित लूट के प्रयुक्त एक देसी कट्टा,जिंदा कारतूस ,एक अल्टो कार व एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।
एसपी विनय तिवारी ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुराग से कांड में शामिल मिल्की मोहल्ला निवासी मोहम्मद आरिफ उर्फ इमरान को गिरफ्तार किया गया है। जिसने पुलिस के समक्ष अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इसके अलावा उसने कांड में शामिल सभी अपराधियों का नाम उगला है। उसकी निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी कर 11 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। इस कांड में जिले के अलावा पटना के तीन अपराधी शामिल है। लूटे गए ज्वेलरी को खपाने वाला सुनार भी इसमें शामिल है।
एसपी ने कांड के उद्भेदन में शामिल एसडीपीओ विनोद कुमार, नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार,डीआईयू प्रभारी राकेश कुमार, सुदेह कुमार, थाने के विनय कुमार व राजीव रंजन के अलावा पुलिस बल को सम्मानित करने के लिए पत्र पटना मुख्यालय भेजने की जानकारी भी दी। मालूम हो कि आरा के गोपाली चौक स्थित शुक्ला मार्केट में गत 9 अगस्त को ज्वेलरी की दो दुकानों को लूटा गया था।