nawada news : साइबर अपराधियों के गढ़ बन चुके जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सोमवार को पुलिस ने छापेमारी कर 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को साइबर थाना में प्रेसवार्ता का आयोजन कर साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के फतहा, भेड़िया तथा भवानी बिगहा गांव के बधार में काफी संख्या में युवक जमा होकर ठगी का धंधा कर रहा है, जिसकी सूचना एसपी को दी गई। एसपी ने साइबर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उन्होंने बताया कि गठित एसआईटी टीम द्वारा प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से साइबर क्राईम कर रहे नंबरों के तकनीकी साक्ष्य के आधार पर फतहा, भेड़िया तथा भवानी बिगहा में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में पुलिस ने उक्त गांव से 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ठगों के पास से 22 मोबाइल, एक लैपटॉप, 33 पन्ने का कस्टमर डाटा तथा एक कॉपी जिसमें कई मोबाइल नंबर और रूप्ये का लेन-देन का हिसाब लिखा हुआ बरामद किया गया है।
डीएसपी ज्योति ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के द्वारा धनी फाइनांस तथा कोटक महिन्द्रा फाइनांस इत्यादि के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगा जाता था, वे लोग फेसबुक पर आधे घंटे में ऑनलाईन लोन देने के नाम पर ऐड लगाते हैं, जो लोग अप्लाई करते हैं उनका लीड प्रोसेसिंग डाउनलोड, जीएसटी तथा इंश्योरेंस इत्यादि के नाम पर ठगते हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी ठगो के विरूद्ध साइबर थाना कांड संख्या-81/24 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों में जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के फतहा गांव निवासी जितेन्द्र कुमार, पवन कुमार, मुन्द्रीका कुमार व लल्लू कुमार, दिपक कुमार, पप्पू मिस्त्री, सुरज कुमार, नवलेश कुमार, भेड़िया गांव निवासी छोटू कुमार, अजीत कुमार तथा भवानी बिगहा गांव निवासी मुकेश कुमार शामिल है।