उड़सासिमडेगा। पुलिस ने ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के एनएच पर पंडरीपानी टापूडेगा प्रधान टोली के पास सफारी वाहन से 109.4 किलो गांजा की खेप बरामद कर दो अन्तर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। गांजा की खेप उड़ीसा से झारखंड बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश होते हुए नेपाल भेजने की तैयारी थी। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बरामद गांजे की अनुमानित मूल्य करीब 54.7 लाख रुपए बताई गई है। गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले संतोष कुमार व मोहम्मद रिजवान खान है। इस सफलता पर थाना प्रभारी सहित उनकी टीम को पुरस्कृत किया गया है।
एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि ठेठईटांगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान वहां एक सफेद रंग की टाटा सफारी वाहन पहुंची। पुलिस से रुकने का इशारा मिलने पर चालक और वाहन में बैठा एक व्यक्ति वाहन खड़ा कर भागने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर तस्करों ने बताया कि वाहन में गांजा लोड है,जिसे उड़ीसा से झारखंड-बिहार के रास्ते अमेठी ले जाया जा रहा है, जहां से गांजा नेपाल भेजा जाना था। वाहन की तलाशी लेने पर 29 पैकेट में गांजा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की आपराधिक कुंडली खंगाली जा रही है।दोनों गाँजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इस सम्बंध में ठेठईटांगर थाना काण्ड संख्या-50/2021, दिनांक-27.10.2021, धारा-414/34 भा0द0वि0 एवं 20/22/27 (ए0) एन0डी0पी0एस0 ऐक्ट अंकित किया गया है।
एसपी ने बताया कि विगत 9 माह में कुल 1830.75 किलो गांजा बरामद किया गया है तथा इस सिलसिले में 28 शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर 13 वाहन भी जब्त किया किए गए हैं।