WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
दुमका
फूड प्वाइजनिंग के कारण एक ही परिवार के चार बच्चे सहित 10 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। चावल और गुड़ के बने पुआ खाने के बाद सभी को उल्टी होने लगी, जिसके बाद देर रात को सभी को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी को खतरे से बाहर बताया गया है।
घटना शनिवार को जामा प्रखंड के नकटी गांव में हुई। बीमार लोगो में सीता राम राय, हेमलता देवी, यशोदा देवी, गोविंद राय, प्रेम कुमार राय, मलिता देवी, कृति कुमारी, लखपति कुमार, खुशबू देवी, करण कुमार है। बच्चो की उम्र 4 से 7 वर्ष के बीच की है। बताया गया है कि सभी खतरे से बाहर है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। मालूम हो कि हाल के दिनो में सदर प्रखंड गादी कोरैया गांव में भी सड़े चावल, गुड़ और भाखर से बने देशी दारू के सेवन से दो लोगो की माैत हो गई थी, जबकि छह लोग बीमार हुए थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now