नवादा। नवादा के एसपी डॉक्टर गौरव मंगला के निर्देशन में नवादा नगर थाने के तकिया पर मोहल्ले में छापेमारी अभियान चलाकर अंतर राज्यीय अपराधी गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।इसमें 2 महिलाएं शामिल हैं ।अपराधिक गिरोह के सदस्यों के पास से चार पिस्टल, 35 जिंदा कारतूस, भारी मात्रा में लूट के सामान ,सोने ,चांदी के जेवरात, रुपए के साथ ही डाकेजनी व चोरी में प्रयुक्त होने वाले सामान भी बरामद किए गए ।
एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया है कि नवादा के तकिया पर मोहल्ला निवासी मोहम्मद निहाल उद्दीन के बुलावे पर वे लोग उत्तर प्रदेश के बदायूं से पहुंचकर नवादा में चोरी, डकैती की घटना को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार अपराधियों ने नवादा के धमाल, कादिरगंज, हिसुआ ,थाली सहित कई जगहों पर घटित घटनाओं में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है । इन अपराधियों ने यह भी स्वीकार किया है कि जमुई ,भागलपुर, लखीसराय सहित कई जिले में उनके गिरोह के लोग अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । अपराधियों ने स्वीकार किया है कि ठंड के दिनों में उनका गिरोह उत्तर प्रदेश से बिहार में आकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है। सोए हुए अवस्था में घर का ताला तोड़कर घुसना तथा सामानों को लूटना उनका प्रमुख धंधा बना है ।जिससे वे लोग अच्छी खासी कमाई भी कर लेते हैं ।
डॉ मंगला ने यह भी बताया कि कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों के चेहरे भी साफ दिखाई पड़े हैं ।जिसके मिलान से भी स्पष्ट है कि ये लोग अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं । साल के अंतिम दिन व्यापक छापेमारी अभियान ने नवादा पुलिस को एक बड़ी सफलता प्रदान की है। इसका श्रेय नवादा के पुलिस अधीक्षक डॉ मंगला को जाता है ।पुलिस की इस सफलता की आम नागरिकों में व्यापक सराहना की जा रही है।