Nawada: लोक सभा चुनाव को लेकर नाम वापसी क़े अंतिम दिन मंगलवार को एक भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है। चुनाव आयोग द्वारा डीएम आशुतोष वर्मा को हटाए जाने के बाद प्रभारी डीएम रहे नवादा के डीसी दीपक कुमार मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी । उन्होंने बताया कि इस प्रकार पूर्व में स्क्रूटनी क़े बाद रहे कुल 08 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए। सभी प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है।
क्रम संख्या क़े अनुसार ईवीएम में एक नंबर पर बहुजन समाजपार्टी क़े प्रत्याशी रंजीत कुमार , दो नंबर पर भाजपा क़े विवेक ठाकुर ,तीन नंबर पर राष्ट्रीय जनता दल क़े श्रवण कुशवाहा ,चौथे नंबर पर आनंद कुमार वर्मा भारत जन जागरण दल , पांचवें नंबर पर गनौरी पंडित पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक ), छठे नंबर पर गौतम कुमार बबलू भागीदारी पार्टी ,सातवें नंबर पर गुंजन कुमार निर्दलीय और आठवें नंबर पर विनोद यादव का नाम व चुनाव चिन्ह रहेगा।