Friday, 17 May 2024 || 08:53

रांची।
मदरसा शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों के लंबित वेतन के भुगतान के लिए 58 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। शुक्रवार की हुई उच्च स्तरीय बैठक में अड़चनो को दूर करने का फैसला लिया गया है। पिछले दिनो राज्य मंत्रिमंडल द्वारा गठित त्रिसदस्यीय समिति में शामिल ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और झामुमो विधायक सुदीप्त कुमार सोनू ने बैठक कर भुगतान की सारी प्रक्रिया पूरी कर आवंटन जिलो को भेजने का निर्णय लिया है। इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय से ही 183 मदरसो के 825 शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों भुगतान लंबित चला आ रहा था। इससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। चार महीनो के लंबित वेतन के भुगतान के निर्णय से उनकी परेशानी दूर होगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version