Palamu News: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में जुए में जीते पैसों को लेकर विवाद होने पर तीन दोस्तों ने अपने ही दोस्त की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गयी। घटना रुद गांव की है। मृतक की पहचान 16 वर्षीय कृष्णा भुइयां उर्फ कईला के रूप में हुई है। घटना गुरुवार की रात की है। शुक्रवार को एमआरएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम किया गया।

जानकारी के अनुसार कृष्णा अपने दोस्तों के साथ नशा करने के बाद जुआ खेल रहा था। जुए में उसने तीन हजार रुपये जीत लिए, जिसको लेकर विवाद हो गया। उस समय कृष्णा के परिवार के सदस्य गांव में एक शादी समारोह में गए हुए थे और घर में ताला लगा था।कृष्णा अपने एक दोस्त के घर सोने चला गया। इसी दौरान उसके दोस्तों ने कुल्हाड़ी से उसके सिर और सीने पर वार कर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने शव को घसीटकर कृष्णा के घर के बाहर फेंक दिया।
आज सुबह जब परिवार के सदस्य शादी समारोह से लौटे, तो उन्होंने कृष्णा का खून से लथपथ शव घर के बाहर देखा। पुलिस को सूचना दी गई। सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार और सुशील कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया गया।
मृतक के पिता कुलदीप भुइयां ने बताया कि कृष्णा उनका सबसे छोटा बेटा था और उसे नशे और जुए की लत थी। पुलिस ने खून के निशानों के आधार पर जांच की और हत्या में शामिल तीन नाबालिग दोस्तों को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद के अनुसार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।