हाजीपुर।
जेईई, नीट और एनडीए परीक्षाओं के लिए छात्रो के परीक्षा सेंटर तक आने जाने सुविधा की ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार राज्य के अंदर 08 जोड़ी इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन चलाने का भी निर्णय लिया है। सभी इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन 4 सितंबर से 15 सितंबर तक चलेगी। यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे जोन के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व 02 सितंबर से राज्य के विभिन्न स्टेशनो से 20 जोड़ी मेमू/डेमू ट्रेनें शुरू की गई है। जनसंपर्क अधिकारी कुमार ने बताया कि इसमें सहरसा-पटना-सहरसा स्पेशल(12567/12568), दानापुर राजगीर दानापुर स्पेशल(03234/03233), कटिहार-पटना-कटिहार स्पेशल(05713/05714), पटना भभुआ रोड पटना स्पेशल(03249/03250) वाया आरा, पटना भभुआ रोड पटना स्पेशल(03243/03244) वाया गया के रास्ते चलाया जाएगा। इसी तरह अन्य इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनो में जयनगर-पटना-जयनगर स्पेशल(05549/05550), राजेंद्र नगर जयनगर राजेंद्र नगर स्पेशल(03226/03227), तथा सहरसा पाटलीपुत्र सहरसा स्पशेल(13205/13206) शामिल है। उन्होंने बताया कि सभी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेने समय सारणी, कोचो के संयोजन एवं परिचालन के दिन के अनुसार चलेगी।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now