रांची।
मोरहाबादी में चल रहे आर्मी बहाली में फर्जी कागजात के जरिए बहाल होने आए छह युवकों को इंटेलिजेंस की टीम ने गुरुवार को धर दबोचा। युवकों के पास से दिल्ली ,बिहार और मध्य प्रदेश की जाली सर्टिफिकेट बरामद की गई है। युवकों से पूछताछ की जा रही है। जबकी दलाल मौके से फरार हो गया।
जानकारी अनुसार रांची इंटेलिजेंस ब्रांच को सूचना मिली थी कि फर्जी कागजात के जरिए कुछ युवक आर्मी रैली में बहाल होने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची टीम ने सभी छह युवकों को धर दबोचा। इन युवकों को बिहार और मध्य प्रदेश के दलालों ने फर्जी कागजात मुहैया कराते हुए आर्मी में बहाली का झांसा दिया था। इसके बदले दलालों ने कागजात के एवज में 5 से ₹10 हजार वसूले थे और उन्हें बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन दिल्ली और श्री नारायण गुरु मथुरापुर बिहार का फर्जी सर्टिफिकेट मुहैया कराया था। युवकों से नौकरी लगने के बाद लाखों रुपए देने की भी बात की गई थी। पकड़े गए युवकों ने बताया कि दलालों के झांसे वे फंसकर में बहाली के लिए आए थे। जानकारी मिली है कि पूछताछ के बाद युवकों को थाने को सौंपा जाएगा।