बेगूसराय।

जिले के गढ़हरा ओपी क्षेत्र के राजवाड़ा कोल्ड स्टोरेज के पास बिजली के करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान किउल गांव निवासी अमरेश ठाकुर के रूप में की गई है। घटना मंगलवार की है। बिजली विभाग की लापरवाही से हुए हादसे पर लोगो का गुस्सा फूट पड़ा और विरोधस्वरूप घंटो सड़क जाम कर दिया। जाम के दौरान ही तेधड़ा विधायक राम रतन सिंह और बीडीओ वीरेंद्र कुमार के बीच तीखी झड़प भी हुई। फिर पुलिस सहित विद्युत विभाग के हस्तक्षेप पर छह घंटे बाद सड़क जाम हटाया गया।
जानकारी अनुसार अमरेश सुधा डेयरी बरौनी से नाइट ड्यूटी कर लौट रहा था। इस दौरान टूटे 440 वोल्ट के तार में सटने से उसकी मौत मौके पर ही हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे ओपी प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा पर लोग भड़क उठे और बरौनी -जीरोमाइल पथ को जाम कर दिया। स्थानीय लोगो की शिकायत थी कि बिजली विभाग की लापरवाही से घटना बराबर होती है। निर्देशो के बावजूद विभाग कवर तार के बजाय नंगा तार का ही उपयोग कर रही है। नंगा तार सोमवार की रात से टूटकर गिरा था पर बिजली विभाग ने ठीक नहीं किया, जिसके कारण यह घटना हुई। जाम के दौरान ही प्रशासनिक पदाधिकारियों की पहल पर विद्युत विभाग के एसडीओ वहां पहुंचे और मृतक के परिजनो को 4 लाख रूपए का मुआवजा देने का एलान किया तब रोड जाम खतम हुआ।