छपरा।
दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में बीच-बचाव करने गए एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर टोला गांव में सोमवार की देर रात को हुई। मृतक की पहचान शिव बच्चन साह 40 वर्ष के रूप में की गई है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में कैलाश प्रसाद, अजीत प्रसाद के नाम शामिल है। अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
थाना प्रभारी किशोरी चौधरी ने मंगलवार को बताया कि टोला गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही थी, जिसमें बीच-बचाव करने के लिए गांव के शिव बच्चन शाह गए हुए थे। वहां लोगों ने उसे पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में शिव बच्चन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मध्य रात्रि में उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम है। उनका रो-रोकर हाल बेहाल है।
