पटना।
जिले के फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत मंगलवार की रात लोगों ने भैंस चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान वैशाली निवासी आलमगीर के रूप में की गई है। जो अपने परिवार के साथ पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी में रह रहा था। मृतक पेशेवर चोर बताया गया है। साथ ही पुलिस की जांच में पता चला है कि पशुओं की चोरी के मामले में वह पहले भी जेल जा चुका है।
खटाल से भैंस की चोरी कर भाग रहा था
मृतक आलमगीर मंगलवार की रात 2:00 बजे एफसीआई गोदाम के पास स्थित एक खटाल से भैंस की चोरी कर ले जा रहा था। इसी दौरान खटाल वालों की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद वहां आसपास के लोग पहुंच गए। इसे देखकर आलमगीर भैंस को छोड़कर भागने लगा। इस दौरान वह गिर गया। साथ ही भीड़ के शिकंजे में आ गया। आक्रोशित लोगों ने उसकी लाठी-डंडों से लगभग 5 घंटे तक पिटाई करते रहे। बुधवार को इसकी जानकारी होने पर फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आलमगीर को गंभीर हालत में इलाज के लिए पीएचसी ले गए, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई
मां ने 7 लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया मामला
भैंस चोरी के आरोप में ग्रामीणों की पिटाई से हुई आलमगीर की मौत की जानकारी मिलने पर उसकी मां नूरजहां और परिवार के कई लोग मौके पर पहुंचे। मामले में मां के बयान पर थाने में 7 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। नामजद किए गए लोगों में श्रीकांत राय, अशरफी राय, संचित राय, बादल कुमार, साधु राय, कन्हाई राय और रोशन कुमार के नाम शामिल हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है