न्यूयॉर्क।

बोत्सवाना के जंगल में पिछले मई और जून महीने में 356 हाथियों के रहस्यमय परिस्थिति में हुई मौत को लेकर विश्व वन्य जीव प्राणियों में दहशत है। हाथियों के मौत को लेकर शवों के जांच में पाया गया है कि हाथियों की मौत संक्रामक विषाणु से हुई है। बोत्सवाना के वन्य जीव उपनिदेशक सिरिलतानों ने दावा किया है कि हाथियों की मृत्यु जंगल में एक जोहड़ के दूषित जल पीने से हुई है। हाथियों के मौत को लेकर एक अन्य केंद्रीय वन्य जीव चिकित्सक ने कहा है कि जोहड़ से दूषित जल पीने से हाथियों के अलावा और किस जानवर की मौत हुई है इसका पता लगाया जा रहा है। बोत्सवाना जंगल के अधिकारियों और शोध-शास्त्रियों ने मृत हाथियों के निरीक्षण में पाया है कि उनके शरीर पर बंदूक की गोली का कोई निशान नहीं है। इसके अलावा मृत हाथियों के सूढ वा शरीर के किसी अन्य भाग पर भी किसी तेज औजार के निशान नहीं पाए गए हैं।