WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गिरिडीह।
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अतिवीर समूह के चाईना प्लांट में गुरुवार को उंचाई से गिरकर एक कर्मी की मौत हो गई। मृतक की पहचान टिकोडीह गांव निवासी मो. खालिद (29) के रुप में की गई है। मृतक खालिद करीब छह सालों से श्रीवीर समूह के इस चाईना प्लांट में काम करता था। जानकारी अनुसार खालिद देर रात 11 बजे से सुबह छह बजे की शिफ्ट में था। गुरुवार की सुबह फैक्टरी के महाप्रबंधक ने उसे फैक्टरी के प्रोडक्शन यूनिट में शेड पर चढ़कर एंगल लगाने को कहा था। फैक्टरी के भीतर कार्यरत कर्मियों की मानें तो खालिद एंगल लगाने के लिए फैक्टरी के काफी उपर चढ़ गया। इस दौरान एंगल लगाने के दौरान वह शेड से नीचे गिर पड़ा। घटना के बाद जख्मी खालिद को उसके सहयोगी कर्मियों ने फैक्टरी से नवजीवन नर्सिंग होम पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now