.खनन कार्य के दौरान खदान के ऊपर से मजदूर पर गिरा पत्थर
कोडरमा
जिले में असुरक्षित पत्थर खदानों में मजदुरों की जान की कीमत पर उत्खनन का कार्य किया जा रहा है। नतीजतन आए दिन हाेनेवाले हादसों में मजदुरों की मौतें हो रही है। गुरुवार को डोमचांच थाना अंतर्गत चंचल पहाड़ी के समीप सविता स्टोन नाम से संचालित डोमचांच निवासी शिवकुमार मोदी के खदान में हुई दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई। घटना अपराहन 3 बजे की बताई गई है। मृतक मजदूर की पहचान तेतरियाडीह निवासी 42 वर्षीय राजू पंडित के रूप में की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस मामले में देर शाम तक थाने में किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी। वही मामले की लीपापोती के प्रयास शुरू किए जाने की जानकारी भी मिली है।
जानकारी अनुसार जिस खदान में हादसा हुआ वहां नियम विरुद्ध बिना बेंचिंग व फेंसिंग के कराए जा रहे बोल्डर पत्थर के उत्खनन के दौरान अचानक खदान के ऊपर से पत्थर गिरना बताया गया है। हादसे के दौरान खदान में कई मजदूर पत्थर निकासी का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान खदान के ऊपरी हिस्से से गिरे पत्थर से वहां कार्यरत एक मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया। साथ ही मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी अनुसार उक्त खदान को खान सुरक्षा निदेशालय द्वारा असुरक्षित बताते हुए खनन कार्य पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया था। बावजूद इसके वहां खनन का कार्य किया जा रहा था। गौरतलब हो कि जिले में खान सुरक्षा निदेशालय की अवहेलना कर बिना बेंचिंग व फेंसिंग के ही खदानों का संचालन किए जाने से आए दिन हादसे होते रहे हैं। डेंजर हो चुके इन खदानों के ढाई सौ फीट से अधिक गहरा होना बताया गया है। जबकि वहां सुरक्षा को लेकर किसी तरह के मापदंड पूरे नहीं किए जाते हैं। हादसों के बाद विभाग स्तर से जांच के नाम पर खानापूर्ति कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता रहा है।