नवादा।
रजौली थाना अंतर्गत सुदूरवर्ती जंगली इलाके में स्थित सवैयाटांड पंचायत के चटकरी गांव स्थित शारदा माइंस में अवैध उत्खनन की सूचना पर वन विभाग ने एसटीएफ के सहयोग से शनिवार की सुबह छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अबरख माफियाओं द्वारा की गई पत्थरबाजी से दो वन कर्मी घायल हो गए।हालांकी इस दौरान अवैध उत्खनन में शामिल लोग भागने में सफल रहे। टीम ने खदान के पास से माईका लदे दो मिनी ट्रक को जप्त किया है। डीएफओ अवधेश कुमार ओझा और एएसपी अभियान हिमांशु शेखर गौरव के संयुक्त आदेश पर वन विभाग की टीम द्वारा एसटीएफ व स्वाट जवानों के साथ छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान अभ्रक माफियाओं ने महिलाओं को आगे कर टीम पर भारी पथराव कर दिया। पथराव में वनरक्षी विपिन कुमार व नरेश कुमार घायल हो गए।
रजौली पूर्वी के वनपाल वीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि शारदा अभ्रक माइंस पर रात में खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन किए जाने की सूचना मिल रही थी। जिसके आलोक में वन विभाग द्वारा एसटीएफ व स्वाद जवानों के साथ शनिवार की अहले सुबह छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि अवैध उत्खनन करने वाले लोगों के विरुद्ध वाइल्ड लाइफ के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं पथराव करने वाले लोगों का भी पता लगाया जा रहा है। उन लोगों के विरूद्ध रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। छापेमारी टीम में प्रभारी वनपाल अभिषेक कुमार मिश्रा, वनरक्षी ऋषि कुमार, कुणाल कुमार, विक्रम कुमार, विपिन कुमार शामिल थे। उल्लेखनीय हो कि चटकरी गांव स्थित शारदा माइंस पर काफी दिनों से खनन माफियाओं द्वारा अभ्रक का अवैध उत्खनन किया जा रहा है।अवैध उत्खनन को लेकर वहां कई बार हिंसक झड़पें भी हो चुकी हैं। यहां से उत्खनन की गई अभ्रक को कोडरमा जिले के अभ्रक व्यवसायियों तक पहुंचाया जाता रहा है। वहां सक्रिय खनन माफियाओं में कई लोग कोडरमा जिले के भी हैं। इन लोगों के विरुद्ध वन विभाग द्वारा पूर्व में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा चुकी है।